पूर्व मंत्री समाजवादी नेता स्व.मुंद्रिका सिंह यादव के 76 वी जयंती मनाई गईं l

Breaking news News बिहार



डॉ भीमराव अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन



अरवल जिले के बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समाजवादी नेता स्व. मुंद्रिका सिंह यादव की 76 वीं जयंती पैतृक गांव सोनभद्र में रविवार को समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम जयंती समारोह में पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर लोगों ने श्रद्वाजंलि दी। जयंती समारोह में डॉ भीम राव अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुंद्रिका प्रसाद सिंह विचार मंच अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने किया। इन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में डॉ भीमराव अम्बेडकर विचार वर्तमान परिवेश में आवश्यक हैं। उनके विचार से ही देश औऱ सँविधान बचेगा.90℅शोषत दलित पिछड़ो का हक और अधिकार बचेगा। वक्ताओ ने समाजवादी नेता पूर्व मंत्री मुंद्रिका सिंह यादव के जीवनी पर प्रकाश डाला। इन्होंने कहा कि शोषित वंचितों दलितों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक पहुचाये। किसानों के लिए हम्मीदनगर परियोजना को सदन में रखा। जहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हम्मीदनगर परियोजना की स्वीकृति दे दी। किसानों दलितों वंचितों की आवाज थे पूर्व मंत्री मुंद्रिका बाबू । इस मौके पर बैजनाथ सिंह, कामख्या सिंह,विनय कुमार ,रामध्यान सिंह, विमल कुमार,रास्टीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, रबिंदर कनौजिया , समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।