बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का पीएम मोदी ने किया शुभारम्भ

Breaking news News बिहार

गणादेश ब्यूरो

लखीसराय( मुंगेर) : मंगलवार को मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत लखीसराय जिला मुख्यालय के नगर भवन के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ एवं 105 करोड़ रुपये की राशि जीविका निधि के तहत हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण आयोजित किया गया।
इस पहल से बिहार में कार्यरत 11 लाख से अधिक समूहों से जुड़ी 1 करोड़ 40 लाख से अधिक जीविका दीदियों की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देगी, जिससे न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य और देश का विकास संभव होगा। उन्होंने जीविका दीदियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी संघ लिमिटेड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और सशक्त किया जाएगा। इस पहल से महिलाओं को उद्यमिता, स्वरोजगार, और आर्थिक आत्मनिर्भरता के नए अवसर प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी। उन्होंने सहकारी संघ लिमिटेड को एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
लखीसराय में आयोजित इस कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि सामाजिक समावेशिता और लैंगिक समानता को भी प्रोत्साहित करेगी।
जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र, जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, निदेशक एनइपी नीरज आनंद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार, रामानंद मंडल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।