स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा कोसी डांस फेस्टिवल सीजन 2 का भव्य आयोजन

Breaking news News बिहार

सहरसा

स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा स्थानीय प्रेक्षागृह में कोसी डांस फेस्टिवल सीजन 2 का आयोजन किया गया।कोशी डांस फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर नवीन सिंह राजपूत द्वारा किया गया।जिसमें पूरे बिहार से बच्चे ने अपना प्रतिभा बिखेरा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डांस दीवाने सीजन 2 के विनर विशाल सोनकर , बंगाल डांस स्पोर्ट्स यूनिट के प्रेसिडेंट प्रकाश सिन्हा, बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के प्रेसिडेंट सूरज वर्मा सहरसा सदर विधायक डॉ अलोक रंजन, कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा लाजवंती झा ,डॉ गौतम झा, डॉ श्रवन कुमार, डॉ रजनीश रंजन, रजनी ख़ां द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया ।

पूरे बिहार से बच्चे ने अलग अलग झांकी प्रस्तुति की स्ट्रीट डांस एकेडमी के सारे बच्चे ने अपना प्रतिभा दिखाई, और इस कार्यक्रम की देख रेख रोहिणी सिंह कर रही थी ।इस मौके पर पूर्व कला संस्कृति मंत्री सह विधायक आलोक रंजन नें कहा कि स्थानीय बच्चों में काफी प्रतिभा है।इस तरह के आयोजन सें बच्चों के अंदर छिपी हुनर को जागृत किया जा रहा है।वही कला के क्षेत्र में कोशी प्रमंडल के बच्चे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे है।

आयोजक नवीन सिंह राजपूत नें कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार बंगाल उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश एवं दिल्ली के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।साथ ही स्थानीय स्तर पर डांस स्ट्रीट, बचपन स्कूल बटराहा,कीडजी सहित अन्य स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चों नें शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहा।उन्होंने कहा कि बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए माता पिता अभिभावक एवं कोच ने सराहनीय योगदान दिया।इस अवसर पर स्थानीय अतिथियों को पाग चादर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।