
जुहू।
मुंबई में सोमवार को एक खास मुलाकात सुर्खियों में रही। विश्व शांति, सामाजिक जागरूकता, शिक्षा, स्वास्थ्य और सिनेमा के क्षेत्र में प्रेरणादायी भूमिका निभा रहे वर्ल्ड पीस एंड हार्मनी के चेयरमैन तथा सैफी हॉस्पिटल के सीईओ हाजी डॉ. शकील सैफी ने बालाजी टेलीफिल्म्स प्रा. लि. की निदेशक और भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री की क्रिएटिव आर्किटेक्ट मिस एकता कपूर से मुलाकात की।
यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं, बल्कि भविष्य की बहु-आयामी साझेदारी की बुनियाद कही जा सकती है। दोनों हस्तियों के बीच दुबई में प्रस्तावित “हाइटेक सैफी फिल्म सिटी” के निर्माण को लेकर विशेष चर्चा हुई। इस सिने-हब को तकनीकी नवाचार, सामाजिक विषयवस्तु और वैश्विक समरसता का केंद्र माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म सिटी सिर्फ एक प्रोडक्शन हब नहीं बल्कि सिनेमा, चिकित्सा, शिक्षा और मानवता के साझा एजेंडा को आगे ले जाने वाला मंच बनेगा, जहां मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक बदलाव की पटकथाएं लिखी जाएंगी।
इस संवाद के माध्यम से एकता कपूर और डॉ. सैफी ने न सिर्फ मीडिया और मनोरंजन की नई दिशा तय करने की मंशा जताई, बल्कि यह भी संकेत दिया कि अब भारतीय सिनेमा वैश्विक मूल्यों और संवेदनाओं के साथ कदमताल करेगा।
“यह केवल एक मीटिंग नहीं थी, यह विज़न की टकराहट थी—जहां परंपरा, प्रगति और परिवर्तन का साझा भविष्य लिखा जा रहा है।”