भाजयुमो के प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी मनोनीत हुए राहुल यादव सक्रिय सामाजिक व संगठनात्मक पृष्ठभूमि के चलते सुपौल जिले की भी सौंपी गई जिम्मेदारी

Breaking news News बिहार

मधेपुरा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने मधेपुरा निवासी अधिवक्ता राहुल यादव को प्रदेश सह क्षेत्रीय प्रभारी एवं सुपौल जिला प्रभारी के रूप में मनोनीत किया है।

राहुल यादव लंबे समय से छात्र एवं युवा राजनीति में सक्रिय हैं। वे पूर्व में एबीवीपी विश्वविद्यालय संयोजक, आरएसएस बाल स्वयंसेवक, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, अधिवक्ता परिषद, संस्कार भारती, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन सहित कई संगठनों में भूमिका निभा चुके हैं। वर्तमान में वे मधेपुरा यूथ एसोसिएशन (माया) और श्रीकृष्ण सेना के अध्यक्ष हैं।

उनकी संगठनात्मक पकड़ और आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मनोनयन पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, मंटू यादव, विपिन कामती, सुधांशु यादव सहित कई नेताओं ने बधाई दी है।