सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को कस्बे में बाबा भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमारे देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है। हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर पालन उनके संविधान का सम्मान करते हुए उसका पालन करना चाहिए।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद कौशिक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख नक्षत्र पँवार ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को विशेष महत्त्व दिया और इसके साथ संगठित रहने की शिक्षा दी ।बाबा साहब ने ऐसा संविधान रचा है जिसे दुनिया भर में श्रेष्ठ माना जाता है।उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब की शिक्षाओं को गम्भीरता से समझना चाहिए।
इस दौरान पूर्व भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद कौशिक,अनिरुद्ध सैनी, गौतम चौधरी आदि काफी लोग मौजूद रहे।