पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया है।
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
गौरतलब है कि विगत 20 अप्रैल को थाना क्षेत्र के गाँव सहजवा में पुरानी रंजिश के कुछ लोगों ने घर में घुसकर प्रदीप पुत्र फूल सिंह व गौरव पुत्र प्रदीप पर हमला कर दिया था।जिसमें प्रदीप व गौरव गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के लिए ले जाते समय लगभग 20 वर्षीय गौरव की मौत हो गई थी।इस मामले में मृतक की माँ प्रीति ने आठ लोगों को नामज़द करते हुए तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी।इसी कड़ी में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से स्वीकृत शुदा पीसीआर अभियुक्तगण लखपत पुत्र शिवलाल, अमन पुत्र सुरेंद्र,अर्जुन पुत्र सुरेंद्र निवासीगण गाँव सहजवा थाना रामपुर मनिहारान की निशानदेही पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, एसआई राजेंद्र कुमार, एसआई आंनद पोसवाल व कॉन्स्टेबल रोहित राणा की टीम ने गाँव उमाहीकला नहर पुल के पास गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व दो सरिए बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आला ए क़त्ल बरामदगी के बाद अभियुक्तों को समय से न्यायालय में पेश कर ज़िला कारागार दाखिल किया जाएगा।