सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान। 6 दिसम्बर सहित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस व सम्भल में हुई घटना के बाद एसडीएम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरा अलर्ट रहा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


शुक्रवार को सुबह से ही खास तौर से जुमें की नमाज को लेकर एसडीएम युवराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रसाशन पूरा मुस्तेद नजर आया। मस्जिदों के बाहर प्रसाशनिक टीम पुलिस फोर्स सहित चुस्त दिखाई दी। जुमें की नमाज़ शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। 6 दिसम्बर, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस व सम्भल में हुई घटना को लेकर किसी तरह का विरोध प्रदर्शन या अन्य किसी घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरा सतर्क नजर आया। नगर सहित क्षेत्र में जुमें की नमाज़ बड़े शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। नमाज़ के बाद नमाजी अपने घरों व गंतव्यों को लौट गए। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से जामा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के बाहर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सभी मस्जिदों के बाहर, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों सहित प्रमुख चौराहों और बाजारों में भी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित महिला पुलिस के साथ पुलिसिया जवान मौजूद रहे।