सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


पुलिस के अनुसार शुक्रवार को एस आई विजय सिंह की तहरीरी सूचना पर अभियुक्त मुंतसिर अंसारी पुत्र नसीर उर्फ निन्ना निवासी ग्राम चुनहेटी गाड़ा द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम पर अभद्र टिप्पणी कर हिन्दू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करने की सूचना पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्कालघटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश पर एसपी सिटी व सीओ नकुड़ के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मुंतसिर अंसारी को ग्राम चुनहेटी गाड़ा से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।