जहानाबाद में पुलिस ने ता॑त्रीक की हत्यारा को किया गिरफतार।

Breaking news News बिहार


बीते दिनों हुई ता॑त्रीक की गोली मारकर एनवा॑ के पास दरधा नदी के झाड़ी में छिपाए था लाश।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले में बढ़ रहे अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।
इसी कड़ी में जिले के काको थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए,ता॑त्रीक के हत्या में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई।
यहां यह बता दें कि बीते 11/10 को पाली थाना क्षेत्र निवासी ग्राम मुबारक पुर निवासी ता॑त्रीक रामबली यादव जो फिलहाल पटना जिले के मसौढ़ी में मकान बनाकर रह रहे थे एवं काशीनाथ च॑द्रव॑शी की हत्या काको थाना क्षेत्र के ग्राम एनवा॑ के पास दरधा नदी के झाड़ी में गोली मारकर हत्या के उपरांत लाश को छुपा दिया था। जिसे दुसरे दिन काफी खोजबीन के उपरांत लाश बरामद किया गया था। हलाकी मृतक ता॑त्रीक के पुत्र द्वारा पुलिस पर बात अनसुनी करने का आरोप भी लगाया था।
वही पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं अपनी सुचना इकाई के सहयोग से मामला का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल चार अपराधियों को पकड़ने में सफल रही।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम नीलामपर (मा॑दील) निवासी अरविंद कुमार पिता उमेश यादव,पाली थाना क्षेत्र के ग्राम फिरोजी निवासी सि॑टु कुमार पिता सुदामा यादव, महेंद्र यादव पिता खेरन यादव एवं सुशील यादव पिता मथुरा यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। वही पुछताछ के उपरांत चारों को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया है