जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यो की किया समीक्षा।

Breaking news News बिहार



सामुदायिक स्वच्छता परिसर को स॑चालित करने का दिया निर्देश।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने सात निश्चय पार्ट 2 के तहत स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के अतंर्गत स्वच्छता के सभी आयामों पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया ।
समीक्षा के क्रम में पाया कि IHHL के लिए लंबित आधार अपडेशन को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया l साथ ही सिटीजन पोर्टल पर भी लंबित आवेदन का डिस्पोजल एक सप्ताह के अंदर करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया l
सामुदायिक स्वच्छता परिसर के समीक्षा में पाया गया कि 102 निर्मित स्वच्छता परिसर के आलोक में 67 खराब है जिस पर नाराजगी जताते हुए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सख्त निदेश दिया कि दिसंबर माह के अंत तक सभी खराब सामुदायिक स्वच्छता परिसर को ठीक करवाते हुए संचालन कराना सुनिश्चित करें l
समीक्षा के क्रम में यह भी पाया गया है कि 1207 वार्ड के पेडल रिक्शा में 254 वार्डो में पेडल रिक्शा खराब हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जताते हुए अगले एक सप्ताह में ठीक कराते हुए नियमित कचरे का उठाव कराना सुनिश्चित करें l


जिले में निर्मित सभी 68 स्वच्छता समाधान केंद्र सह अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को नियमित संचालन कराने हेतु सभी को निदेश दिया गया l अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका को निदेश दिया की मखदुमपुर प्रखंड परिसर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का संचालन जीविका दीदीयों के द्वारा जल्द से जल्द संचालन कराना सुनिश्चित करें l
अनुपालन ससमय नहीं होने की स्थिति में संबंधितों पर कार्रवाई करने की बात कही l
बैठक में डी. पी. आर. ओ
धनंजय त्रिपाठी के साथ ही साथ निदेशक , डी. आर. डी. ए , कनिष्क कुमार सिंह , जिला सलाहकार पिंकु कुमार, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जिला समन्वयक माधवेंद्र कुमार , सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सभी प्रखंड समन्वयक भी उपस्थित रहे l