
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में रामनवमी, 2024 पर्व के अवसर पर जिले के शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की ।
बैठक में सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जहानाबाद जिला वासियों के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों को रामनवमी, 2024 पर्व की शुभकामनाएं दी। जिला पदाधिकारी ने बताया कि रामनवमी पर्व के अवसर पर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए सभी स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है जो लोगों पर निरंतर नजर बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के कुछ संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिसमें मलहचक मोड़, पचमहला, काको मोड़, अरवल मोड़, राजा बाजार, अस्पताल मोड़, कचहरी मोड़, थाना रोड, ठाकुरबाड़ी, सट्टी मोड़, अम्बेदकर चौक, कारगिल चौक एवं आस-पास के स्थान शामिल हैं, जहाँ अतिरिक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने शिफ्ट में गश्ती करेंगे। इन्हें तीन शिफ्ट मे प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, चौकीदार, दफादारो इत्यादि मंदिरों एवं संवेदनशील स्थानों पर प्रतिनियुक्ति कर वहां की जानकारी प्राप्त करते रहेंगे तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे। साथ ही असामाजिक तत्वों के गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखेंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि कोई भी आयोजन में कोई भी व्यक्ति अगर मादक पदार्थ लिये हुए पाया गया तो संबंधित व्यक्ति के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।* साथ ही हथियार का प्रदर्शन ना करने का अपील किया गया, पर्व को पर्व के रूप में मनाने का अपील किया, चुकी आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के कारण जिले में लोकतंत्र के महापर्व का आयोजन की तैयारी की जा रही है, इसमें किसी प्रकार की वाधा उत्पन्न ना हो, चुकी जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, इसे पूरे सख्ती के साथ अनुपालन किया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि रामनवमी पर्व जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को प्रभावशाली बनाये रखने के लिए अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 06114 – 223013 हैं, जिसके वरीय प्रभार मे अनुमंडल पदाधिकारी हैं। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशामक वाहन को चालक के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपसी विद्वेष एवं अन्य अप्रिय घटना से घायल व्यक्तियों के त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि जीवन रक्षक ऐम्बुलेंस सक्षम चिकित्सा दल के साथ प्रतिनियुक्त कर तैयार स्थिति में रखेंगे जो आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य चौक-चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शरारती तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि जिस प्रकार आप सभी ने जिले में होली, दूर्गापूजा, दीपावली, बकरीद इत्यादि पर्व/त्योहारों में विधि व्यवस्था का संधारण करायें हैं, उसी प्रकार आप रामनवमी पर्व मे अपना कर्त्तव्य दृढ विश्वास एवं लगन के साथ करेंगें ताकि रामनवमी पर्व को जन साधारण शांतिपूर्ण वातावरण में मना सकें। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि जिस प्रकार आप पहले जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग देते हैं, मुझे विश्वास है कि आप उसी प्रकार सहयोग देने। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों को बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, चुकी जहानाबाद जिले के सिमावर्ती जिले में प्रथम चरण में निर्वाचन है, जिसके कारण काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। आप सभी से अपील किया कि ऐसी परिस्थिति ना आने दें, जिसमें कारण आपके विरुद्ध कार्रवाई करना पड़े। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पूजा पंडाल को राजनीतिक दल मंच के लिए उपयोग ना करें। उन्होंने अपील किया कि हथियारों का प्रदर्शन ना करें तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व को मनाया, ताकि किसी को परेशानी ना हो। उन्होंने त्यौहार को त्यौहार के रूप में मनाने का अपील किया।