युवाओं में उत्साह वर्धन हेतु नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया गया खेल का आयोजन।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -कूर्था-नेहरु युवा केंद्र कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित फुटबॉल मैच का आयोजन कूर्था उच्च बिधालय के खेल मैदान में आयोजित किया गया।
फुटबॉल मैच का आयोजन हिन्दुस्तान शिक्षण स॑स्थान द्वारा आयोजित की गई।
जिसमें शहीद भगत सिंह क्लब मुबारक पुर एवं अलावलपुर क्लब के बीच बड़े ही रोमांटिक मुकाबला रहा। खेल में दोनों क्लब के खिलाड़ियों बहत ही शानदार प्रदर्शन कर एक दुसरे को मात देने का प्रयास करते दिखे। वही रोमांटिक मुकाबले में शहीद भगत सिंह युवा क्लब मुबारक पुर ने अलावलपुर क्लब को दो गोल दागकर शिल्ड पर कब्जा जमाने में सफल रहे।
वही फुटबॉल मैच के आयोजक हिन्दुस्तान शिक्षण संस्थान के निदेशक बिरे॑द्र प्रसाद च॑द्रव॑शी ने विजेता टीम को ट्राफी एवं उप विजेता को कप के साथ साथ खेल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
शहीद भगत सिंह युवा क्लब की ओर से विशाल कुमार,भोला प्रसाद, रविकांत कुमार एवं रितेश कुमार ने खेल के मैदान में बढ़िया प्रदर्शन कर लोगों के बीच छाए रहे। वही दोनों टीमों के कप्तान को किट बैग देकर सम्मानित किया गया।
वही स॑स्था के निदेशक बिरे॑द्र प्रसाद च॑द्रव॑शी ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा सभी प्रखंडों में खेल का आयोजन कर युवाओं को उत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि पुनः जगदेव स्मारक मैदान में महिला एवं पुरुष का कबड्डी एवं एथलीट महिला बैडमिंटन का आयोजन किया जाएगा।