लोको पायलट के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित

Breaking news News बिहार

सहरसा

रेल लोको पायलट के पद पर कार्यरत सुभाष कुमार के सेवानिवृत्त पर बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन की ओर से विदाई समारोह व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।48 वर्ष तक रेलवे की सेवा में बिताये गये पल और बिना किसी विभागीय जोखिम व कारवाई के अपने नोकरी की कैरियर को पूर्ण करने पर एसोसिएशन से जुड़े सभी पदाधिकारी व उनके सहकर्मी चालक व उप चालक ने बधाई देते हुए उनके सेवानिवृत्त पर दुख भी जताया।सभी अपने सेवानिवृत्त चालक के आगे की सुखमय जीवन और स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना ईश्वर से कामना किया।

एसोसिएशन की ओर से पाग चादर व अंग वस्त्र प्रदान कर सभी ने नम आंखो से उन्हें विदाई दिया।अंत में कार्यक्रम स्थल से डीजे के साथ नाचते गाते हुए सभी ने सेवानिवृत्त चालक को उसके आवास रेलवे काॅवटर तक छोड़ा।इस अवसर पर चालक सुभाष कुमार ने अपने सेवानिवृत्त पर अपने विभाग व रेलवे के प्रति कृतज्ञ जाहिर करते हुए कहा की जिस तरह उन्होंने अपने कर्तव्य और जिम्मेदारी का निर्वहन किया उस दौरान सभी बड़े अधिकारी से लेकर अपने सहयोगी से मिले अपार प्यार का जिक्र करते हुए कहा की यह सम्मान हम कभी भुला नहीं सकते है।इस अवसर पर सीसी जे के सिंह, टी आई सुभाष चंद्र झा, कर्मचारी युनियन नेता वीरेन्द्र पासवान, चालक अंगद कुमार, मुरारी कुमार, बीरेन्द्र यादव, विपेश कुमार, यु एस चौपाल, राजेश रजक,अनुज कुमार सिंह, सहित दर्जनों चालक उप चालक मौजूद थे।