अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत।

Breaking news News बिहार


बिक्कु कुमार

राजधानी पटना में देर शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि सड़क हादसा बिक्रम से सटे कनपा पुल और रानीतालाब थाना के समीप हुई है। जहां बताया जा रहा है कि रानीतालाब थाना और कनपा पुल के समीप ही अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल डाला। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रानीतालाब थाना अन्तर्गत बभन कनपा गांव निवासी लाल बाबु पासवान के रूप में हुई है। उसी दौरान ये सड़क हादसा हुआ। बता दें कि सड़क हादसा की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।