अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में किया चोरी।

Breaking news News बिहार



बिक्कु कुमार

राजधानी पटना से सटे बिक्रम प्रखण्ड अंतर्गत अख्तियारपुर नहर पर स्थित सुहानी इलेक्ट्रॉनिक व मुकेश मोबाईल एण्ड डीजे साउंड दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दुकानदार हर रोज के भाँति देर शाम भी लगभग 7 बजे दुकान बंद कर घर चला गया। जब शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों की नजर दुकान पर पड़ी तो देखते रह गए। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि अहले सुबह जब हमलोग देखे तो दुकान का शटर डूटा हुआ था। उसके बाद दुकानदार और स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। वहीं जानकारी मिलने के बाद बिक्रम पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन में जुट गई है।