
रंजन कुमार व्यूरो चीफ शेखपुरा
*आशीष आर्या और रितेश को उत्कृष्ट रेफरी की भूमिका के लिए किया गया सम्मानित,*
*नेशनल योगा चैंपियनशिप के लिए बिहार योग टीम में किया अपना स्थान पक्का।*
शेखपुरा–बिहार राज्य योग संघ तथा सारण जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 11वीं बिहार राज्य जूनियर/सीनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10-11 अगस्त 2024 को छपरा जिला के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया। इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला योग संघ के जिला सचिव आशीष आर्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिला से लगभग 400 छात्र/छात्राएं योग प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लिए थे। जिसमें अपने जिले शेखपुरा के शिवम कुमार(आयु वर्ग 18-21) में गोल्ड मेडल तथा मनीष कुमार(आयु वर्ग 14-16) में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर नेशनल योगा टीम के लिए बिहार योगा टीम में अपना स्थान पक्का किया और नेशनल योग प्रतियोगिता के लिए शिवम केरल(सीनियर योग टीम के साथ) और मनीष हिमाचल प्रदेश(जूनियर योग टीम के साथ) जायेंगे। इसके आगे आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा के निदेशक/संस्थापक आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सात सदस्यों वाले टीम में पांच योग प्रतिभागी योगासन प्रतियोगिता में भाग लिए थे, जिसमें शिवम कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार,दीपांशु कुमार, तथा टीम मैनेजर रितेश कुमार के साथ खुद जिला सचिव आशीष आर्या टीम की अगुआई कर रहे थें। इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के सचिव आशीष आर्या और टीम मैनेजर को रेफरी की उत्कृष्ट भूमिका के लिए मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके आगे आशीष आर्या ने बताया कि जिला योग टीम को आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा ने स्पॉन्सर किया है, जिला योग संघ के सभी योग प्रेमियों तथा सदस्यों में जिला योग टीम के बेहतरीन योग प्रदर्शन से खुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है ,सभी ने बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
