समाजवादी लोक परिषद पार्टी के उपाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी का माहौल

Breaking news News बिहार बिहार राजनीति



अरवल जिले में समाजवादी लोक परिषद पार्टी के उपाध्यक्ष डॉo अनुराधा कुमारी को चुने जाने पर जिले में खुशी का माहौल व्याप्त है जीवन और समय दोनों सदा से ही गतिमान हैं और समय के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलने वाला मनुष्य ही जीवन में हमेशा से सफलता हासिल करता है। इसी प्रकार समय की मांग को देखते और समझते हुए अरवल जिले के कागजी मोहल्ला गाँव की रहने वाली डॉ० अनुराधा कुमारी ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखते हुए एक राजनीतिक पार्टी समाजवादी लोक परिषद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उपाध्यक्षा के पद का पदभार संभाला है। इन्होंने अरवल जिले के फतेहपुर संडा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तथा इसके पश्चात पटना से B.E.M.S की डिग्री प्राप्त करके इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में कदम रखा।
वर्तमान में ये सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण के मगध प्रमंडल की अध्यक्षा का भी एक महत्त्वपूर्ण दायित्व निभा रहीं हैं सामाजिक कार्यों में इनकी अच्छी रुचि है और इसी के अंतर्गत समाज की महिलाओं को जागरूक करने तथा समाज में उनकी स्थिति को मजबूत करने के लिए इन्होंने *जन-जागृति* नामक एक पुस्तक भी लिखी है और अपने जीवन को और गतिशील बनाते हुए इन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा है जो अरवल जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि का विषय है। ये स्थाई रूप से अरवल जिले के एक ऐसे गाँव से संबंधित हैं जहाँ हमेशा से ही महिलाओं और लड़कियों के पढ़ने-लिखने तथा आगे बढ़ने में प्रतिबंध लगाया जाता रहा है,ऐसी मानसिकता वाली जगह से निकलकर इन्होंने अपनी अस्तित्व को समाज के बीच में साबित किया है।