
लालटेन युग हुआ समाप्त,अब हाथी की नही बल्की तेज रफ्तार की सवारी।
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद –जिले में मतदाताओं ने अपना निर्णय ले लिया। ग्रामीण क्षेत्रों की मतदाता चुप्पी तोड़ते हुए कहा, कि हमलोग चुप चाप तीर छाप है।हमलोग विकास पुरुष और देश भक्त को देख रहे हैं। नितीश कुमार के शासन काल में अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं।दिन ही या रात कभी भी कही भी आराम से आ जा रहे हैं। सड़कों का जाल बिछी है। बच्चियां बेधड़क स्कूल जा रही है। ग्रामीणो ने बताया कि जो खेती बाड़ी छोड़कर घर से चले गए थे, पुनः वापस आकर खेती करना प्रारंभ कर दिया है। किसानों के लिए सरकार द्वारा खेती करने हेतु बिजली की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। व्यवसाय के क्षेत्र में काफी उन्नति हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि लालटेन युग समाप्त हो गया है,अब हर गांव,हर घर में एल डी बल्व जल रहा है। लोगों ने बताया कि लालटेन मतलब ज॑गलराज, ग्रामीणों ने पुरानी बातों को याद ताजा करते हुए कहा कि,बाप रे शाम पांच बजे के बाद घर में ब॑द हो जाना पड़ता था।रात में सोने के लिए सोचना पड़ता था।
वही ग्रामीणों ने हाथी पर सवार पीलवान को निशाना साधते हुए कहा कि,वो महावत जो दुसरे के बारे में अनाप शनाप बोल रहे हैं,जनता उन्हें भी दो बार मौका देकर देख चुका है।दस सालो के कार्यकाल में कितने लोगों से मिल सके थे,कौन उनको पहचानता है। क्या वो बता सकते हैं।कितना विकास किया था। किसानों के लिए उन्होंने क्या किया था। लोगों ने सवाल उठाया है क्या हाथी के महावत दस साल में जहानाबाद में एक भी वैसा फैक्ट्री लगवाया, जिससे लोगों को रोजगार मुहैया हो।
ग्रामीणों ने बताया कि जहानाबाद अमन चैन की जिंदगी जीना चाहता है।और नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार को हाथों को मजबूत करने को लेकर जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के चुनाव चिन्ह तीर छाप पर वोट देने की बात कही।
वही ग्रामीणों ने बताया कि आज देश विकास के रास्ते पर अग्रसर है। नरेंद्र मोदी को देश ही नहीं अपितु पुरे विश्व लोहा मानता है। प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों सहित सभी लोगों के लिए महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। जिससे सभी वर्गों को लाभ मील रहा है। वही बिहार में नीतीश कुमार द्वारा सड़कों का जाल बिछा दिया गया,सभी लोग अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं। वैसे मै एन डी ए प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को तीर छाप पर वोट देने की बात कही।