जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद – जिले में लोकसभा चुनाव को मात्र तीन दिन शेष बचे हैं। ऐसे में तपती धूप एवं गर्मी को अनदेखी करते हुए भी लोग अपने चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने का प्रयास काफी तेज कर दिया है।तपती धूप में भी लोगों द्वारा गांव गांव एवं घर घर जाकर लोगों को समझाने एवं मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इसी कड़ी में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को जिताने को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर तीर छाप पर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए कूर्था भाजपा म॑डल के अल्पसंख्यक अध्यक्ष इ॑जीनियर मो मेराज उद्दीन ने बताया कि करपी तथा रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव में जाकर लोगों से प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी के द्वारा देश में जो विकास किया जा रहा है, तथा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा न्याय के साथ जो विकास हुआ है, लोगों को जागरूक करने की बात कही गई। वही उन्होंने बताया कि लोगों को कहा गया कि लालू प्रसाद ने अल्पसंख्यकों को अब-तक ठगने का काम किया है। अल्पसंख्यकों को लालू जी ने भाजपा का डर दिखाकर आ॑ख में धुल झोंकने का कार्य किया है। नितीश कुमार ने जो सड़क बनाया, बिजली घर घर पहुंचाएं, बच्चियों को साईकिल दिया क्या वो अलस॑खयक समुदाय को नही मिला। मोदी जी ने उज्ज्वला योजना ,फ्री पा॑च किलो मुफ्त राशन चलाई तो क्या अल्पसंख्यक समुदाय को नही मिला। यदि सारी सुविधाएं नरेन्द्र मोदी या नीतीश कुमार द्वारा दिया जा रहा है तो फिर डर कैसा। उन्होंने बताया लोगों को सारी बातों से अवगत कराया, तो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने तीर छाप पर वोट देने की बात कही।और ग्रामीण क्षेत्रों के अल्पसंख्यक वर्ग में काफी उत्साह देखा गया और जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी के पक्ष में मतदान करने की बात कही।जन सम्पर्क में अल्पसंख्यक लोकसभा चुनाव प्रभारी मो सज्जाद आलम,म॑त्री अकबर अली, मनोज कुमार,रबि॑द्र कुमार सहित दर्जनों नेता साथ में रहे।