सहारनपुर/उप्र/रामपुर मनिहारानगोचर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन के मौके पर स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।

उत्तरप्रदेश

रिपोर्ट वैभव गुप्ता।

शनिवार को गोचर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ. समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ओमकार सिंह ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव चौ. तेज सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के अध्यक्ष चौ. देवराज सिंह एवं गांव के गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पण के साथ किया।इसके साथ ही शहीद दिवस के अवसर शहीद सरदार भगत सिंह, राज गुरु एवं सुखदेव जी की प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इसके बाद स्वयं सेवक छात्र छात्राओं ने अलग अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। मुख्य अतिथि चौ तेज सिंह ने एनएसएस एवं शहीद दिवस पर अपने विचार रखे और बच्चों को आशीर्वाद दिया। कालिज के अध्यक्ष चौधरी देवराज सिंह ने छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्राचार्य प्रो डाक्टर ओमकार सिंह ने युवा क्रांतिकारी शहीदों को याद करते हुए छात्र छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश व समाज की सेवा करने का का सन्देश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राज किशोर ने कार्यक्रम का संचालन किया व डॉ आलोक कुमार ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्ञान सिंह, डॉ आलोक कुमार, डॉ राज किशोर, योगेश चौधरी, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।