
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशानुसार एवं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में यूनीटेक कंपनी के समीप बनी चौकी का नवीनीकरण किया गया। थाना रामपुर मनिहारान द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत गोष्टी,चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर ने बताया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षा, सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। पुलिस टीम ने लोगों को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098 आदि की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की अपील की। साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में स्थित सभी पुलिस चौकी की रंगाई-पुताई कार्य भी करवाया, ताकि आमजन को बेहतर एवं स्वच्छ माहौल मिल सके। इस दौरान एंटी रोमियो टीम के इंचार्ज एसआई देवेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी विवेक, महिला कांस्टेबल सोनू सिंह, गुड्डू तंवर, सत सिंह शामिल रहे।

