रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/एक नवविवाहिता फिर चढ़ी दहेज की भेंट,पिता ने कराया मुकदमा दर्ज,गांव शोक में डूबा*आरोपी घटना को छुपाने के लिए कमरे से सीसीटीवी कैमरे तोड़ घर से हुए फरार

Breaking news News उत्तरप्रदेश




रिपोर्ट वैभव गुप्ता।



रामपुर मनिहारान
दहेज की मांग के चलते बेटियों को बलि चढ़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि विवाह के डेढ़ साल के भीतर ही एक नवविवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर गला घोट कर हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने घर मे लगा सीसीटीवी कैमरा गायब कर दिया व खुद फरार हो गये। पुलिस ने नवविवाहिता के शव को पीएम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि मृतका का ससुर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बताया जा रहा है।


रामपुर मनिहारान थाना अंतर्गत गांव सिंहखेड़ा निवासी सोनू पुत्र जगपाल सिंह ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी दीपांशी का मार्च 2024 में विशाल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कल्लरपुर गुर्जर हाल निवासी खुराना काम्प्लेक्स रामपुर मनिहारान के साथ विवाह संपन्न हुआ था। विवाह के दौरान अपनी हैसियत से अधिक स्विफ्ट कार, सोना चांदी के जेवरात व अन्य काफी मात्रा में दहेज का सामान दिया था। लेकिन तत्काल से विशाल पति राजेंद्र कुमार ससुर कमलेश सास स्कॉर्पियो एन की मांग करते हुए लड़की को प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन आरोपी नहीं माने। एक दिन पूर्व रविवार की रात को तीनों ने मिलकर मेरी बेटी का गला घोटकर हत्या कर दी व घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी गायब कर दिए व खुद भी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति,ससुर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के मायके में शोक व्याप्त है। जबकि मृतका का ससुर पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बताया जा रहा है।