सहारनपुर/उप्र/पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग के दौरान 9 लाख 50 हजार कैश जब्त,

उत्तरप्रदेश

गागलहेड़ी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार सहिंता लागू होने के बाद गागलहेड़ी पुलिस एक्शन मोड़ में है। रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान गागलहेड़ी पुलिस व एफएसटी की सयुंक्त टीम ने एक कार से 9 लाख 50 हजार की नगदी बरामद की। बरामद धनराशि की स्पष्ठ जानकारी न देने पर टीम ने राशि को जब्त कर कोषागार में जमा करा दी गई।

ब्यूरो चीफ सहारनपुर।

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सन्दीप अधाना ने बताया कि बीती रात टीम के साथ वाहनों को चैकिंग की जा रही थी तभी यूके नम्बर एक कार को रुकने का इशारा किया जो सहारनपुर से रुड़की की ओर जा रही थी। गाड़ी रुकने के बाद वाहन चालक को बाहर निकाल कर चैकिंग की गई तो कार में एक बैग रखा हुआ था जिसकी तलाशी ली गई उसमे से पांच पांच सौ के नोट की गड्डियां रखी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा जब पेसो की गिनती की गई तो उनकी संख्या 9 लाख 50 हजार आंकी गई। पुलिस और एफएसटी टीम ने वाहन चालक का नाम पता गाड़ी संख्या का फार्म भरकर राशि को कोषागार में जमा करा दिया गया। वही गागलहेड़ी पुलिस टीम ने उत्तराखंड उत्तरप्रदेश की सीमा पर लगी काली नदी चौकी पर भी चेकिंग बढ़वा दी गई है। रात दिन में सैकड़ों वाहनों की चैकिंग चेक पोस्ट पर की जा रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जगह जगह बेरिकेड्स किया हुआ। गागलहेड़ी थाने के सामने भी पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर वाहनों कि सख्ताई से चैकिंग कराई जा रही है।