सीतामढ़ी में कुख्यात अपराधी शांतनु का एनकाउंटर, गंभीर हालत में मुजफ्फरपुर रेफर

Breaking news News बिहार



सीतामढ़ी जिले बेलसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली बस स्टैंड के समीप शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना है। इसमें जिले का कुख्यात शांतनु गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहां गांव निवासी चितरंजन सिंह के पुत्र शांतनु पर हत्या, आर्म्स एक्ट और मंदिर से मूर्ति चोरी सहित कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर रात बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली बस स्टैंड के समीप छापेमारी करने पहुंची थी।
इसी दौरान वहां मौजूद कुख्यात बदमाश शांतनु को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई तो बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।
पुलिस की गोली बदमाश शांतनु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल बदमाश को तत्काल वहां के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी स्थिति को गंभीर पाते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया।