
शिवहर जिला पदाधिकारी, शिवहर प्रतिभा रानी द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय, शिवहर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा RTPS से संबंधित प्रतिवेदन का जांच किया गया एवं अंचल अधिकारी को लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में सभी कर्मियों से उनके आवंटित कार्य, कार्य प्रगति इत्यादि से संबंधित रिव्यू किया गया। उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जिला श्रम और मध् निषेध एवं उत्पाद कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सरसौला मठ पोखर एवं मनरेगा पार्क का भी निरीक्षण किया गया। मठ परिसर में अवस्थित जल जीवन हरियाली अंतर्गत कुंआ की सफाई हेतु उपस्थित मुखियाऔर पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।
