रामपुर मनिहारान/सहारनपुर/उप्र/कस्बे में पारंपरिक दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जहां मुख्य बाजारों में दिनभर खरीदारी की धूम रही वहीं शाम को दीयों की रौशनी और आतिशबाजी से नगर जगमगा उठा।

Breaking news News उत्तरप्रदेश



रिपोर्ट वैभव गुप्ता।


सोमवार को नगर में दीपों का पर्व दीपावली इस बार भी परंपरागत उल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही घरों में साफ-सफाई और साज-सज्जा का माहौल रहा। शाम होते ही लोगों ने लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा-अर्चना कर दीप जलाए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। मुख्य बाजारों में खरीदारी का उत्साह चरम पर रहा नगर के मुख्य बाजारों, मेन बाजार, पीठ बाजार, पंसारी बाजार, देवबंद रोड, दिल्ली रोड सहित ईदगाह रोड़ पर दिनभर खरीदारी को लेकर जबरदस्त रौनक रही। लोगों ने मिट्टी के दिए, सजावट की सामग्री, पूजा-अर्चना का सामान, उपहार और मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। दुकानों पर भीड़ इतनी रही कि कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मिठाई विक्रेताओं, उपहार स्टालों और सजावटी सामान की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। दीपावली की रात को सजावट की लाइटों और रंग-बिरंगी झालरों ने शहर को जगमग कर दिया। कस्बे में जलते हुए दीपों की कतारों ने एक अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत किया। घरों, मंदिरों और प्रतिष्ठानों को दीपों और झालरों से सजाया गया। शाम को पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने मंदिर में भोग लगाकर आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाईं। बच्चों ने देर रात तक पटाखे चलाए, जिससे पूरा शहर उत्सव की चमक से नहा उठा।दीपावली के अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएँ दीं और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। मोहल्लों में बच्चों ने रंगोली बनाकर माहौल को रंगीन बना दिया।