
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
मंगलवार को नगर के जैन मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। प्रातः मंदिर में श्री महावीर भगवान का अभिषेक और शांतिधारा की गई। शांतिधारा करने का सौभाग्य अनुज जैन और आरव जैन को प्राप्त हुआ। प्रातः से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। मंदिर की परिक्रमा की गई। महावीर प्रभु की पूजन के बाद 11 किलो का निर्वाण लड्डू बैंड बाजे के साथ चढ़ाया गया। मुख्य निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य कौशल प्रसाद जैन प्रदीप कुमार जैन के परिवार को प्राप्त हुआ। जैन मान्यता के अनुसार कार्तिक कृष्ण अमावस्या के दिन प्रातः काल में जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी को बिहार राज्य के पावापुर सिद्क्षेत्र के पदम सरोवर स्थान से मोक्ष प्राप्त हुआ था। शाम के समय महावीर भगवान की सामूहिक आरती की गई। इस दौरान जैन समाज के प्रधान मनोज जैन, महामंत्री निपुण जैन, शशांक जैन, अमित जैन, अतुल जैन, प्रशांत जैन, पुष्पेन्द्र जैन, अंशुल जैन, सुधीर जैन, विद्यासागर जैन, अभिषेक जैन, प्रियंक जैन, शुभम जैन, आर्जव जैन, अनुराग जैन, विशु जैन, संजय जैन, अन्नू जैन सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।
