कारा दिवस के अवसर पर जिले के कारा मंडल में खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

Breaking news News बिहार



उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम को किया विधिवत उद्घाटन।

जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद -जिले के कारा मंडल में,कारा दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ कैदियों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त, डॉ प्रीति ने किया एवं इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता, विभागीय जांच , विनय कुमार उपस्थित रहे।
उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति ने बताई कि बिहार जेल मैन्युअल को 12 दिसंबर 2012 को अपनाया गया था ,तब से लेकर प्रतिवर्ष बिहार के सभी कारा में 12 दिसंबर को कारा दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दिन बंदियो के लिए विशेष मनोरंजन और खेलकूद की व्यवस्था की जाती है। इसी के तहत सर्वप्रथम फीता काटकर बंदियो के बीच दो महीने चलने वाले जेल प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया गया और उद्घाटन सत्र में अपर समाहर्ता विभागीय जांच के द्वारा बल्लेबाजी कर मैच का प्रारंभ किया गया। कैदियों के बीच 2 महीने चलने वाले जेल प्रीमियर लीग के लिए पांच टीमें बनाई गई है, जिनके नाम है काको फाइटर, मखदुमपुर किंग्स इलेवन, घोषी वॉरियर,अरवल चैलेंजर, जहानाबाद सुपर 11 और एक प्रशासन की टीम भी बनाई गई है। आज प्रथम मैच में जहानाबाद सुपर 11 के साथ जहानाबाद प्रशासन की टीम के बीच में मैच हुआ जिसमें जहानाबाद सुपर 11 ने 15 ओभर की मैच में 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके जवाब में कारा प्रशासन की टीम द्वारा 161 रन बनाई गई। विजेता टीम को कारा अधीक्षक अजीत कुमार के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया । इसके अलावा पुरुष बंदियो लिए रस्सा खींच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था एवं महिला बंदियो के लिए म्यूजिकल चेयर और स्पून रेस का आयोजन किया गया था ।


इस अवसर पर जेल अधीक्षक अजीत कुमार के साथ-साथ उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा सहायक अधीक्षक राजीव रंजन पाल निधि कुमारी सुधीर कुमार एवं समस्त कारा कर्मी उपस्थित थे।