
जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।
जहानाबाद -जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जिला में निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग गठित है। दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को व्यय प्रेक्षक, 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र तथा 218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र सुश्री गार्गी उमराव के अध्यक्षता मे
जिला अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा वार सभी निर्वाचन अभ्यार्थियो को  निर्वाचन व्यय लेखा की जांच संबंधी कार्यक्रम में भाग लेंने हेतु रोस्टर जारी कर दी गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77(1 )के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय पंजी का निर्वाचन प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार जांच कराया जाना अनिवार्य है। इसी के आलोक में जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी ने बताई कि जिला अंतर्गत 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र तथा 218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु, प्रथम जांच के लिए आज दिनांक 29 अक्टूबर, 2025 को किया गया तथा द्वितीय जांच के लिए 04 नवम्बर, 2025 एवं तृतीय जांच के लिए 09 नवम्बर, 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। इन तिथियां को प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक ग्राम प्लेक्स भवन , समहरणालय परिसर, जहानाबाद में जहानाबाद जिला अंतर्गत 216- जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र, 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र तथा 218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय पंजी की जांच कराएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी  अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व मे निर्वाचन आयोग जारी दिशा निर्देश के अनुसार ,अभ्यर्थी स्वयं या प्राधिकृत अभिकर्ता के माध्यम से स्वयं से संबंधित दैनिक निर्वाचन व्यय लेखा पंजी ,सभी साक्ष्यों /अभिश्रव तथा बैंक पासबुक विवरण के साथ निर्वाचन व्यय लेखा की जांच हेतु निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहेंगे।

