
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
शनिवार को हाइवे पर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या डॉ कुमारी शालू भुर्यांन ने स्टाफ के साथ माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि देकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले ने देश की प्रथम महिला शिक्षिका बनकर समाज सुधारक व नारी सशक्तिकरण की प्रेरणादायी बनकर जनहित में कार्य किये। स्कूल प्रबंधक इंजीनियर सत्य संयम भुर्यांन व चैयरपर्सन कविता सैनी ने कहा कि माता सावित्रीबाई फुले ने अपने जीवन को समाज के उत्थान के लिए संघर्ष करते हुए एक नई दिशा देने का काम किया है। उनके द्वारा समाज के हित मे किये गए कार्यों को सदैव याद किया जायेगा। उनके आदर्श समाज के लिए एक विचारधारा बन गए हैं। हमें भी उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाकर समाज हित में कार्य करते हुए समाज को जागरूक करना चाहिए। इस दौरान शालू भूर्यांन, प्रबन्धक इंजीनियर सत्य संयम भूर्यांन, कोर्डिनेटर कविता सैनी, आरफा, रुकसार, मोनिका आदि सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

