जिले में परिवार नियोजन पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

Breaking news News बिहार
  • जनसंख्या नियंत्रण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी तथा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार का निर्माण करना है उद्देश्य- डीसीएम

बेतिया। 09 सितंबर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ अंबेडकर नगर यूपीएचसी परिसर में किया गया। इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी तथा स्वस्थ एवं खुशहाल परिवार का निर्माण करना है।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शहाबुद्दीन द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीसीएम राजेश कुमार ने बताया की पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्वास्थ्यकर्मियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के महत्व पर जागरूक करना, घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाना, निःशुल्क परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, दंपतियों को परामर्श प्रदान करना और नसबंदी शिविर का आयोजन शामिल है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों और पंचायत स्तर पर जनजागरूकता गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।इस अवसर पर प्रभारी डॉ शहाबुद्दीन व अन्य वक्ताओं ने संदेश दिया कि छोटा परिवार, सुखी परिवार, परिवार नियोजन महिलाओं की सेहत की सुरक्षा करता है और साधनों की आसान उपलब्धता व सही जानकारी हर दंपति तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगी संस्थाएँ मिलकर परिवार नियोजन का संदेश प्रत्येक घर तक पहुँचाएँगी और व्यवहार परिवर्तन की दिशा में ठोस प्रयास करेंगी।मौके पर चन्द्रकिशोर, बीसीएम समीर आलम, परिवार नियोजन सलाहकार अमित कुमार तथा पीएसआई के प्रताप सिंह और पिरामल स्वास्थ्य के रवि रंजन कुमार उपस्थित रहें।