
–चार टीबी मरीजो को दिया गया फूड बास्केट का थैला
मुजफ्फरपुर। 09 सितंबर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन पर मंगलवार को टीबी मुक्त पंचायत पहल कार्यक्रम की सफलता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह सेमिनार आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सीके दास जिला संचारी रोग पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनालिसा ने किया। आयोजन राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन व कर्नाटका हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण से पूर्व चार टीबी के मरीज को फूड बास्केट का थैला समाजसेवी चित्रांश दास और जिला समन्वयक दीनकर चतुर्वेदी ने अपनी ओर से दिया। पंचायत प्रतिनिधियों को कांस्य पुरस्कार विजेता व जीयन मुखिया विकास सिंह ने बताया कि अपने पंचायत में लगे टीबी जांच के कैम्प को कैसे सफल बनाये व हर वार्ड के लोगों का घर-घर पहुंच जांच कराये।
कार्यक्रम में आज निक्षय मित्र बन कर चार मरीजो को गोद लिया गया। दो निक्षय मित्र ने चार मरीजो को गोद लिया। निक्षय मित्र बने समाजसेवी चित्रांश दास और दिनकर चतुर्वेदी। मौके पर केएचपीटी के डिस्ट्रिक्ट लीड दिनकर चतुर्वेदी, भारत भूषण, संतोष कुमार, बीएचएम, एसटीएस, एसटीएलएस, डीईओ सहित अन्य लोग मौजूद थे।