
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने जिला के सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के अनुज्ञप्ति शस्त्र का थाना वार भौतिक सत्यापन के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का आदेश निर्गत किया है।
आज डीएम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने टाऊन थाना मोतिहारी में किए जा रहे आर्म्स वेरीफिकेशन का निरीक्षण किया।
थाना पर अपने आर्म्स का सत्यापन कराने आए अनुज्ञप्तिधारकों से मिलकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आर्म्स में उपयोग होने वाली गोली की उपलब्धता का भी सत्यापन होना है। उसका डिटेल्स भी थाना को उपलब्ध कराना है।
एसपी ने प्रभारी थाना अध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को निर्देश दिया की आम सत्यापन के गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए उसका मिलान थाना पर रक्षित पंजी से करेंगे तथा आर्म्स विक्रेताओं के दुकानों पर जाकर उनके द्वारा बिक्री की गई गोलियों की संख्या का मिलान पंजी से कर लेंगे।
बता दें कि सभी थानाध्यक्षों, अंचलाधिकारियों को 19.09.2025 तक शस्त्र सत्यापन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

थानाध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश दिया गया है कि चौकीदार के माध्यम से शस्त्रधारियों को नोटिस निर्गत करते हुए शत प्रतिशत नोटिस का तामिला कराकर शस्त्र का सत्यापन करेंगे एवं सत्यापन प्रतिवेदन निश्चित रूप से जिला शस्त्र शाखा पूर्वी चंपारण मोतिहारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
शस्त्र अनुज्ञप्तिधारकों को भी निर्देश दिया गया है कि निर्धारित अवधि में संबंधित थाना पर जाकर अनुज्ञप्ति शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। इस आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने की स्थिति में अनुज्ञप्ति निलंबन/ रद्द करने एवं अग्नियास्त्र को जप्त करने की कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा।