
शिवहर-अग्नि सुरक्षा सप्ताह” कार्यक्रम के तहत शिवहर जिला अंतर्गत अगलगी से बचाव भूकम्प से बचाव ठनका वज्रपात बिजली गिरने से बचाव डूबने की घटना से बचाव एवं सर्पदंश से बचाव एवं आम जनों में जागरूकता फैलाने हेतु विवेक रंजन मैत्रैय, जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा LED रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम में बृजेश कुमार, उप विकास आयुक्त, शिवहर, प्रेम प्रकाश, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शिवहर, अनुराग कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, शिवहर एवं सुश्री श्वेता सुमन, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, शिवहर भी मौजूद रहें।