
मोतिहारी, राजन द्विवेदी।
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम (लोक शिकायत निवारण) शैलेंद्र कुमार भारती ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी यशवंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की।
बैठक में सर्वप्रथम कार्मिक कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को कार्मिक कोषांग के कार्यों की जानकारी दी गई।
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला में स्थापित मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर मतदान सामग्रियों के आकलन संबंधी विमर्श किया एवं यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय से इसकी उपलब्धता के लिए अधियाचना भेजना का निर्णय लिया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना के कार्यालय से प्राप्त होने वाली सामग्रियों के लिए समन्वय स्थापित कर ससमय सामग्रियों को प्राप्त करने एवं आवश्यकता अनुसार उसका प्रखंड स्तर पर वितरण करने का निर्देश दिया गया।
सभी सामग्रियों का भंडार पंजी एवं वितरण पंजी संधारित करने की तरीका बताया गया।
आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी एडीएम (लोक शिकायत निवारण) शैलेंद्र कुमार भारती ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी यशवंत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों