शकूराबाद की पुलिस ने तीन फरार चल रहे वार॑टियो को किया गिरफतार, भेजा गया जेल।

Breaking news News बिहार

जहानाबाद -रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

जहानाबाद -रतनी -शकूराबाद की पुलिस ने बीते रात्रि न्यायालय से निर्गत वार॑टी के खिलाफ चलाए गए छापामारी अभियान में तीन वार॑टियो को गिरफ्तार करने में सफल रही।थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि न्यायालय से निर्गत वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी में बीते रात्रि ग्राम फरीदपुर निवासी भागवत यादव, ग्राम दयालचक निवासी बालेश्वर यादव एवं ग्राम सिकंदरपुर निवासी विजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। वही उन्होंने बताया कि तीनों वार॑टियो को जहानाबाद न्यायालय भेजा जा रहा है।