सहारनपुर/उप्र सहारनपुर की बेटी भावना तोमर बनीं यूपी चैलेंजर ट्रॉफी की कोच

Breaking news News उत्तरप्रदेश बिहार

ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।

सहारनपुर।
सहारनपुर की महिला क्रिकेटर और पूर्व रणजी खिलाड़ी भावना तोमर ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और शानदार कोचिंग से उत्तर प्रदेश को गौरान्वित किया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम और कमला क्लब मैदान में आयोजित स्वर्गीय ज्योति बाजपेई चैलेंजर ट्रॉफी में भावना तौमर को चैलेंजर बी टीम का कोच नियुक्त किया गया।
भावना की रणनीति और मार्गदर्शन में बी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया। लीग चरण में टीम-बी ने पहले टीम-डी और फिर टीम-ए को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में टीम-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवरों में 278 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। जबाव में टीम-डी दबाव में आकर मात्र 120 रनों पर ढेर हो गई। इस प्रकार टीम-बी ने खिताबी जीत हासिल की और कोच भावना तोमर ने अपने कोचिंग करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।भावना तोमर की कोचिंग में टीम इससे पहले ऑल इंडिया टूर्नामेंट (झांसी) का खिताब भी जीत चुकी है। क्रिकेटर के रूप में भी उनकी उपलब्धियाँ कम नहीं रहीं। अपनी कप्तानी में उन्होंने उत्तर प्रदेश को अंडर-19 चैंपियनशिप जिताई थी, जिसने उनके करियर को नई पहचान दी।वर्तमान में भावना यूपी की सीनियर रणजी ट्रॉफी टीम और अंडर-23 टीम की हेड कोच हैं। उनके मार्गदर्शन में अंडर-23 टीम पिछली बार फाइनल तक पहुँची थी और उपविजेता रही थी। उनसे इस सफलता के बारे में पूछे जाने पर भावना तोमर ने कहा कि उनकी उपलब्धियों का श्रेय उनके परिवार और सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मोहम्मद अकरम को जाता है। उन्होंने कहा कि परिवार के सहयोग और एसोसिएशन से मिले प्रोत्साहन ने ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इंडिया-ए और रणजी का अनुभव
भावना तोमर इंडिया-ए टीम और रणजी ट्रॉफी में खेल चुकी हैं। मैदान पर उनके अनुभव और अब कोचिंग में उनकी रणनीतिक समझ ने उन्हें यूपी की महिला क्रिकेट में नई पहचान दिलाई है। सहारनपुर जैसे छोटे शहर से निकलकर प्रदेश और देश स्तर पर पहचान बनाना उनके संघर्ष और मेहनत की मिसाल है।
भावना का कहना है कि उनका लक्ष्य अब युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना और उत्तर प्रदेश से अधिक से अधिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाना है।