
मोतिहारी।
बागमती नदी के संगम घाट देवापुर डाक बम मेला में आये कांवरियों एवं श्रद्धालुओ से अवैध रूप से वसूली करने वालो को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ( भा प्र से ) ने बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम एवं स्टैटिक सभी दंडाधिकारीयो को दिया है। एसडीओ मिश्रा ने बताया कि है कि पताही प्रखंड स्थित बेलवा संगम घाट पर अंनत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित होने वाली मेला के भ्रमण के क्रम में ज्ञात हुआ है कि कतिपय लोगो द्वारा श्रद्धालुओं एवं कांवरियों से अवैध रूप से वसूली एवं पर्ची काटा जा रहा है . जिसको लेकर एसडीओ ने बीडीओ , सीओ एवं स्टैटिक सभी दंडाधिकारीयो तथा पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया है इस तरह के मामले संज्ञान में आने पर उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई करना सुनिश्चित करेंगे।