भारतीय जनता पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े रहने वाले व्यक्तियों के लिए प्रतिबद्ध है – डॉ राज भूषण चौधरी निषाद

Breaking news News बिहार

दरभंगा- दरभंगा बाकरगंज अभंडा स्थित विश्वकर्मा मंदिर परिसर में भाजपा जिला दरभंगा द्वारा मिलन सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पूर्व आदित्य नारायण मन्ना ने किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय राजभूषण चौधरी निषाद जी शामिल हुए। इस अवसर पर जिले भर से आए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने मंत्री जी का गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान सैसमाज सेवी बिनोद कुमार सहनी अपने दर्जनों साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण किया,जिसमें हीरा सहनी,उमेश सहनी,विशाल महासेठ,अजय पंजीयर,सोहेल अंसारी,महेश मुखिया,चंदेश्वर मुखिया,लक्ष्मी सहनी जी प्रमुख थे। इनके साथ दर्जनो सहनी समाज के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व तथा भाजपा की नीतियों पर पूरा विश्वास जताया।अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास की गंगा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि सहनी समाज का भाजपा में जुड़ना यह प्रमाण है कि समाज का हर वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के संकल्प के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जोड़ी बिहार के मतदाताओं को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं। बिहार की जनता जागरुक हो चुकी है और इन दोनों के झूठ को पूरी तरह से जानती है।इस अवसर पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार गरीब, दलित, पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सहनी समाज का भाजपा से जुड़ना संगठन को और सशक्त बनाएगा तथा समाज को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि आज पुनौराधाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में मां जानकी की भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।इस अवसर पर बिहार सरकार नगर विकास व आवास मंत्री अपने माo जीवेश कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नई ऊँचाइयों पर पहुँच रहा है और भाजपा की नीतियों से हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की धरती पर भाजपा का विस्तार लगातार हो रहा है और जनता का विश्वास भाजपा पर और अधिक मजबूत हो रहा है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नीतियों से प्रभावित होकर अतिपिछडा समाज के दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है इसके लिए मैं सर्वप्रथम सभी को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि आज दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व के कारण चहुमुखी विकास का कार्य हो रहा,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने दरभंगा सहित संपूर्ण मिथिला में विकास के अनेकों योजनाओं की सौगातें दी है।भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद समाज सेवी बिनोद कुमार सहनी ने कहा की नीयत साफ -नीति स्पष्ट और राष्ट्रहित सर्वोपरि के साथ आज भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया हूं।संगठन हित में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए भाजपा को मजबूत करने में अपना सम्पूर्ण समय लगा दूंगा। विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करूंगा।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव नारायण सहनी जबकि धन्यवाद ज्ञापन वार्ड पूनम देवी ने किया।इस कार्यक्रम में राज्य मछुआरा आयोग के अध्यक्ष ललन साहनी,हायाघाट के विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद, केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी,जिला महामंत्री संतोष पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष विकास चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार महतो, अशोक नायक,पार्षद प्रतिनिधि अविनाश कुमार सहनी, गुलशन चौधरी, सोनी पूर्वे, रामभरोस साह, मुकेश महासेठ,संतोष सिंह,सपना भारती,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।