शिवहर में किसान पंचायत एवं कृषि नीति पर चर्चा हुई चर्चा, समस्या समाधान का दिया भरोसा

Breaking news News बिहार


शिवहर / प्रतिनिधि ।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के निर्देशानुसार शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड स्थित ग्राम मीनापुर बलहा में जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे की अध्यक्षता में किसान पंचायत एवं कृषि नीति पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह शिवहर जिला प्रभारी बबन सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव हरजितू पासवान उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत 50 किसानों को जिला अध्यक्ष विजय पांडे ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर किया। साथ ही पार्टी के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट से लोगों को अवगत कराया गया। सभा को संबोधित करते हुए विजय कुमार पाण्डेय ने किसानों को जो भी सरकारी लाभ मिल रहा उससे अवगत कराया। साथ ही किसानों की समस्या को सुना। किसानों ने बताया कि बोरिंग तक बिजली कनेक्शन सरकार द्वारा दिया जाता है‌। लेकिन बिजली विभाग द्वारा न तार का व्यवस्था किया जाता है ना पोल का। हम बांस के सहारे हम लोग बोरिंग तक तार ले जाते हैं। उसके बाद किसानों ने बताया सही समय पर कृषि विभाग द्वारा बिज का वितरण नहीं किया जाता है। श्री पांडे ने किसानों को आश्वस्त किया कि जिला स्तरीय जो भी समस्या है समस्या का समाधान होगा। कृषि विभाग में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो मेरे मोबाइल नंबर पर मुझे मेरे कॉल करके मेरे संज्ञान में समस्या को डालें। समस्या का समाधान होगा और आपकी समस्या को प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के पास हम पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर युवाओं, महिलाएं, बुजुर्गों को सदस्यता ग्रहण कराया गया।
मौके पर रघुनाथ पाण्डेय, भागीरथ पासवान, राजू वर्मा , शिवजी सिंह, मुकेश कुमार ओझा, अजय भगत, नीरज श्रीवास्तव, अंशु झा, प्रभात झा, राजू मिश्र, अजय शर्मा, नीतीश कुमार अस्थाना, राम अयोध्या राय, दीपक कुमार, विजय पासवान, विजय यादव, शिवनाथ यादव, मो नशिम, सरकार अजय शर्मा, जितेंद्र सिंह, अजीत श्रीवास्तव, धनंजय यादव, गोल्डन पांडे, रणधीर तिवारी, रणधीर तिवारी, विजय दुबे, कृष्ण मोहन झा, कैलाश पासवान, लाल बाबु महतो, रौशन कुमार तिवारी एवं सभी विंग के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष एवं वुथअध्यक्ष उपस्थित रहे।