नवगछिया में राहुल गांधी से मिले पूर्व मंत्री डॉ. रविन्द्र चरण यादव — अंगवस्त्र व ‘मानवतावाद के दर्शन’ पुस्तक भेंटकर किया सम्मान

Breaking news News बिहार

नवगछिया।

कांग्रेस की राजनीति में एक अहम पड़ाव उस समय दर्ज हुआ जब पूर्व मंत्री डॉ. रविन्द्र चरण यादव ने नवगछिया में जननायक राहुल गांधी से विशेष भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने राहुल गांधी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया और अपनी रचना ‘मानवतावाद के दर्शन’ पुस्तक भेंट की। यह क्षण न केवल साहित्य और राजनीति का संगम बना, बल्कि मानवीय मूल्यों के प्रसार का संदेश भी दिया।

‘मानवतावाद के दर्शन’ से सम्मान

डॉ. रविन्द्र चरण यादव, जो स्वयं इस पुस्तक के रचनाकार हैं, ने राहुल गांधी को इसे सौंपते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज और राजनीति में मानवता की विचारधारा को केंद्र में लाने का संदेश देती है।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ. अखिलेश सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, विधायक अजित शर्मा समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
नेताओं ने डॉ. चरण को विद्वान और कुशल वक्ता बताते हुए उनके योगदान की सराहना की।

राहुल गांधी का संदेश

भेंट के दौरान राहुल गांधी ने डॉ. चरण से कुशलक्षेम पूछा और मौजूदा जन आंदोलन पर चर्चा की।
उन्होंने कहा —
“अभी जो मुहिम हम चला रहे हैं, उसे सफल बनाने के लिए हर स्तर पर आमजन का सहयोग जरूरी है। चुनाव आयोग की वोट चोरी की कोशिशों को रोकने में डॉ. चरण जैसे अनुभवी नेताओं की भूमिका अहम होगी। हमें विश्वास है कि उनके अनुभव से कांग्रेस पार्टी को बड़ा लाभ मिलेगा।”

राजनीति और साहित्य का संगम

यह मुलाकात केवल राजनीतिक विमर्श तक सीमित नहीं रही, बल्कि इसमें साहित्य, विचारधारा और मानवता के मूल्यों का समावेश भी झलका।
कांग्रेस नेताओं का मानना है कि डॉ. चरण जैसे अनुभवी और विचारशील नेताओं का मार्गदर्शन पार्टी के लिए आने वाले चुनावी संघर्ष में नई ऊर्जा लेकर आएगा।