“बैरबन्ना से उठी बीजेपी की सशक्तिकरण गूंज — नूतन गुप्ता ने विपक्ष पर साधा निशाना, जनता से किया सीधा संवाद” “एनडीए की जीत तय, विपक्ष के पास मुद्दा नहीं” — नूतन गुप्ता नीतीश सरकार की योजनाओं को गिनाया, राहुल–तेजस्वी पर बोला सीधा हमला

Breaking news News बिहार

पूर्णिया।

भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता बुधवार को संगठन सशक्तिकरण यात्रा के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत बैरबन्ना गांव पहुंचीं। यहाँ आयोजित सभा की अध्यक्षता सतीश चौहान और बबलू ने की। बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभा में नूतन गुप्ता ने जनता से सीधा संवाद किया और विपक्ष पर करारा वार करते हुए कहा—
“राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। जनता को गुमराह करने के लिए ये झूठ और अफवाह का सहारा ले रहे हैं।”उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है।

नीतीश सरकार की योजनाओं का ब्यौरा

नूतन गुप्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से लोगों के बीच रखा।
उन्होंने कहा—

बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जुलाई से ही मिल रहा है।

वृद्धजन, विधवा और दिव्यांग पेंशन योजना में अब लाभुकों को ₹1100 मिलने लगे हैं।

आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना जैसी योजनाएं समाज के हर तबके तक पहुँच रही हैं।

उन्होंने कहा कि “एनडीए सरकार हर वर्ग का ख्याल रख रही है। डबल इंजन की सरकार गरीबों और वंचितों के जीवन में बदलाव ला रही है।”

संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल विपक्ष की आदत — गुप्ता

नूतन गुप्ता ने वोटर सत्यापन पर विपक्ष की आलोचना को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा—
“सुप्रीम कोर्ट ने भी वोटर सत्यापन को हरी झंडी दी है। चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करना विपक्ष की पुरानी आदत रही है।”

गांव की नब्ज टटोली — समस्याओं से हुई रूबरू

सभा के दौरान नूतन गुप्ता ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि संगठन जनता की हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है।

नामों से भरा बैरबन्ना का मंच

इस मौके पर बूथ अध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान, सतीश चौहान, प्रमोद चौहान, प्रदीप चौहान, हरिप्रसाद चौहान, जनक लाल चौहान, मनोज मुर्मू, ताला बास्की, उदय भान चौहान, राजेंद्र चौहान, गुलाब चौहान, कपिल चौहान, कल्पना देवी, विमला देवी, प्रमिला देवी, दिलीप कुमार चौहान, निराला भारती समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे।