विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक सभी मतदाताओं का डॉक्यूमेंट अपलोड करना सुनिश्चित करें: जिला निर्वाचन अधिकारी

Breaking news News बिहार

सीतामढ़ी । रुन्नीसैदपुर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडे ने विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सभी बीएलओ के साथ बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार, अंचल अधिकारी रुन्नीसैदपुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रुन्नीसैदपुर के साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का जो नया प्रारूप प्रकाशन हुआ है उससे और 2003 के मतदाता सूची में मिलान किया जाना है। इसमें कार्य संतोषजनक नहीं है।वइस बाबत जिलाधिकारी ने उक्त बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को 20 अगस्त तक इसे 90 प्रतिशत से ऊपर ले जाने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि जितने भी मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में आया है और जिनका डॉक्यूमेंट अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वैसे मतदाता से बीएलओ संपर्क करें और नियमानुसार उन सभी मतदाताओं का डॉक्यूमेंट अपलोड करना सुनिश्चित करें। निर्देश दिया गया कि इसमें किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही परिलक्षित नहीं होनी चाहिए।