चंपारण की खबर:: लाखों रुपए के सिलेंडर की गैस एजेंसी के गोदाम से चोरी-चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है, 35 सिलेंडर मिले, CCTV खंगाल रही पुलिस

Breaking news News बिहार

मोतिहारी, राजन द्विवेदी।

बीती रात चोरों ने गैस गोदाम पर धावा बोलकर 163 गैस सिलेंडर चोरी कर लिए। घटना चकिया थाना क्षेत्र के नगर गांवा स्थित उज्ज्वल इंडियन ग्रामीण गैस वितरण केंद्र से सामने आई है। लाखों रुपए की इस चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
चोरों ने बीती रात धावा बोलते हुए लाखों रुपये के गैस सिलेंडर उड़ा लिए। गोदाम का ताला काटकर की गई इस लाखों रुपए की बड़ी चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई है।
सुबह जब एजेंसी मालकिन रिंकी कुमारी के पति टहलने निकले, तो उन्होंने गोदाम का ताला टूटा हुआ पाया। भीतर जाकर देखा गया तो गोदाम से 198 गैस सिलेंडर गायब थे। हालांकि, बाद में सड़क किनारे 35 सिलेंडर बरामद किए गए, लेकिन बाकी सिलेंडरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।

घटना की सूचना मिलते ही चकिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोदाम की जांच की गई और आसपास के इलाकों में छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
गैस एजेंसी की मालकिन, रिंकी कुमारी ने बताया कि हमारे गोदाम का ताला तोड़कर चोरों ने रात में सिलेंडर चुरा लिए हैं। लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कुछ सिलेंडर सड़क किनारे मिले हैं। हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द चोरों को पकड़ लेगी।”

चकिया पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सभी संदिग्ध स्थानों की जांच शुरू कर दी है।

इस वारदात से एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर चोर इतने बड़े स्तर पर घटना को अंजाम देकर कैसे फरार हो जाते हैं। इस चोरी ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
चकिया में उज्जवल गैस गोदाम में हुई इस बड़ी चोरी की घटना ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं।
इस घटना को लेकर चकिया थाने के थाना प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी खगाली जा रही है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कई लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने को दें।