
जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने कहा कि मध्यस्थता न्याय व्यवस्था को सशक्त और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसकी प्रक्रिया और लाभों से अवगत कराना आवश्यक है ताकि वे इसे अपनाकर समयबद्ध न्याय प्राप्त कर सकें।” जागरूकता वाहन में पांच ई रिक्शा को प्रचार रथ बनाकर जिला के सुदूर गांवों में आगामी 13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए भेजा गया। वहीं नब्बे दिनों तक प्रस्तावित मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान को धारदार बनाने पर जोर दिया जा रहा है। मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकुंद कुमार,अभिषेक आनंद, सूर्यकांत तिवारी,मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत कुमार तिवारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता सिंह, प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश नितिन त्रिपाठी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार एलएडीसी चीफ उमेंद्र वर्मा, सहायक एलएडीसी रामविनय मिश्र, आर्य देव,विशेष लोक अभियोजक प्रभाष त्रिपाठी सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थे।