
सहरसा
पवित्र श्रावण मास के चौथी एवं आख़िरी सोमवारी के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अंतर्गत बलथी चौक, सरडीहा के मुख्य मार्ग पर कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया गया।लोजपा प्रदेश महासचिव सह प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह नें कांवरियों को सभी प्रकार की सेवा में रात भर जुटे रहे ।इस सेवा शिविर के माध्यम से बाबा को जल चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।श्री सिंह नें इस दौरान सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों को खाने के लिए केला, सेब और पीने के लिए जूस, शरबत तथा पानी वितरित किया। एवं चिकित्सा सुविधा प्रदान किया।श्री सिंह नें कहा सावन माह में भगवान शिव को पवित्र नदी सें जल लाकर पांव पैदल चलकर शिवलिंग पर जलार्पण करते है।

इस दौरान कांवरिया बम की सेवा सुश्रखा के लिए शिविर का आयोजन पूरी श्रद्धा समर्पण के साथ किया जाता है।उन्होंनें कहा कि धार्मिक आयोजन एवं सामाजिक परोपकार करने सें आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है।उन्होंनें कहा कि बाबा मटेश्वर धाम स्थित शिवलिंग पर हजारों की संख्या में जलार्पण करते है।इस अवसर पर जिला प्रशासन ,राजनीतिक कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी संगठन बम की सुरक्षा में सराहनीय भूमिका निभाई।इस अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष श्याम पासवान, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव ,सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के आईटी सेल के अध्यक्ष आदर्श पासवान, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष गगन पासवान, मनीष पासवान, राजवीर सिंह, त्रिपुरारी सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, ललन सिंह, महेंद्र सिंह, सरडीहा के मुखिया सुमन सिंह, गुंजन सिंह, ललित सिंह, केशव सिंह , रोशन सिंह ,सुधीर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।