जहानाबाद जिला पदाधिकारी ने जनता दरबार में 60 आवेदनों की किया सुनवाई, त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश।

Breaking news News बिहार


जहानाबाद (बिहार) से ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह का रिपोर्ट।

जहानाबाद– जिला समाहरणालय परिसर स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी , अलंकृता पाण्डेय ने जनता दरबार में आए आवेदनों पर की सुनवाई। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।



वही विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आए जिलावासियों ने अपनी समस्याएं/आवेदन जिला पदाधिकारी के समक्ष रखे। आज प्राप्त 60 समस्याओं/आवेदनों में प्रमुख रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना , बंदोबस्त एवं भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत आपूर्ति, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड पंजीकरण, नल जल योजना आदि से संबंधित विषय शामिल रहे।

जिला पदाधिकारी ने बताई कि सभी आवेदनों की गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।



लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी आवेदनों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम के बाहर आने वाली समस्याओं को भी शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जनता दरबार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन, डॉ. देवेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी, राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग , पूनम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, कंचन झा, वरीय उप समाहर्ता सुश्री नेहा,वरीय उप समाहर्ता ,सुश्री नेहा, होमा इरफान, निदेशक, एन.ई.पी. सूर्दशन कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, माला कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।