
ब्यूरो रिपोर्ट सहारनपुर।
सहारनपुर। शनिवार को सहारनपुर में ईद उल अजहा की नमाज प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। अंबाला रोड स्थित ईदगाह में सुबह 8:00 बजे शहर काजी नदीम अख्तर द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई। नमाज से पहले उन्होंने सरकारी गाइडलाइंस के तहत कुर्बानी करने और दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखना तथा प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी से बचने की सलाह दी। इसके बाद ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथ उठाकर अल्लाह से देश व दुनिया में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। ईद अल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके तहत ईदगाह और सभी मस्जिदों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सजवान भी अंबाला रोड स्थित ईदगाह पहुंचे और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ईद की नमाज के बाद उन्होंने सभी को मुबारकबाद दी।इसके अलावा चौक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद में इमाम कारी अरशद गोरा ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई।इस दौरान प्रसिद्ध उलेमा कारी इसहाक गोरा, मौलवी फरीद, आरिफ़ खान,अकमल खान बिट्टू,अरशद खान,मुन्नू नेता, डॉ शाहकार खान,मसूद बदर आदि मौजूद रहे।
