
रिपोर्ट वैभव गुप्ता।
कस्बे में शनिवार को ईद उल अजहा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः ईदगाह में पहुंच कर अकीदतमंदों ने अकीदत के साथ नमाज अदा की। ईदगाह में क़ाज़ी अदील फ़ारूक़ी ने ईद की नमाज अदा करायी। जबकि अन्य मस्जिदों में तयशुदा वहाँ के इमामों ने ईद की नमाज अदा करायी। इस दौरान मौलाना आसिफ नदवी ने कुर्बानी के मुताल्लिक तफसील से जानकारी दी।नमाज के बाद अकीदतमंदों ने देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए खुदा की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं की। इस अवसर पर नगर पंचायत चैयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने अपने सहयोगियों के साथ नमाजियों के लिए ठंडे पानी का शिवर लगाया और नमाजियों पर पुष्प वर्षा की। जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

इस दौरान एसडीएम पूर्वा शर्मा, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार,कुलदीप बालियान ने कहा कि सभी धर्म एकता व भाईचारे का संदेश देते हैं साथ ही एक दूसरे की खुशियों में शामिल होने से त्योहारों की खुशियां ओर भी बढ़ जाती हैं। शहर काजी अदील फ़ारूक़ी ने कहा कि शरियत और शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कुर्बानी करें जिससे किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे। इस दौरान नगर पंचायत की ओर से पानी व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रही। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार ने शान्ति व सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कायम रखी। इस दौरान मुफ्ती मोहम्मद आरिफ मजाहिरी, काजी नदीम उल हक, काजी अब्दुल बासित, शाहान अहमद, नगर पंचायत पूर्व चैयरमैन शहाबुद्दीन अहमद, हाजी जरीफ मलिक, नदीम अहमद, हाजी खुर्शीद हसन, हाजी मनव्वर हसन, जमील फोरमेन, आबिद हसन, नफीस सैफी, बाबर सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
